Railway Recruitment Board ने टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती कुछ समय पहले निकाली थी। Railway Board ने इस भर्ती में पदों की संख्या को बढ़ा दिया है। इस भर्ती में कुल 5254 नए पदों को जोड़ा गया है जिससे अब कुल पदों की संख्या 14298 हो गई है।
पूर्व में रेलवे भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 9 मार्च से की गई थी। आवेदन की आखिरी तारीख 8 अप्रैल तय की गई थी। इस भर्ती के लिए एक बार फिर आवेदन की शुरुआत की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
आइये जानें रेलवे के किन किन पदों के निकली हैं ये भर्तियाँ
Educational Qualification:
- Technician Grade 1 (टेक्नीशियन ग्रेड 1) : BE, B.Tech or Bsc Engineering Degree (बीई, बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री)
- Technician Grade 3 (टेक्नीशियन ग्रेड 3) : 10th Pass and ITI Certification (10वीं पास और ITI सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवार)
Age Limit (आयु सीमा) :
- 18 – 36 साल (years)
- उम्र की पात्रता 1 जुलाई, 2024 से मान्य होगी।
- आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
Fees (फीस) :
- Candidates को 500 रुपए फीस देना होगी।
- इसमें से 400 रुपए CBT Test के बाद वापिस कर दिया जाएगा।
- आरक्षित श्रेणी के Candidates को 250 रुपए फीस देना होगी।
- यह फीस CBT Test में बैठने के बाद वापस कर दी जाएगी।
Selection Process (सिलेक्शन प्रोसेस) :
- सीबीटी एग्जाम (CBT Examination)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification)
- मेडिकल एग्जाम ( Medical Exam)
Salary (सैलरी) :
Railway भर्ती में आए हुए पदों के अनुसार प्रतिमाह 19,900-92,300 रुपए का स्लैब है।
How To Apply (ऐसे करें आवेदन) :
- Apply करने के लिए official website indianrailways.gov.in पर जाएं।
- पेज पर Recruitment सेक्शन में जाएं।
- Zone के आगे दिए लिंक पर जाकर आवेदन पर क्लिक करें।
- आवेदन करने से पहले Registration करें।
- Registration के बाद Application Form भर दें।
- फीस जमा करने के बाद आवेदन प्रक्रिया को पूरा माना जाएगा।